Jammu Kashmir UAPA News: जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों में सहायता उपलब्ध कराने में इस्तेमाल किए गए चार मकानों को कुर्क करने और तीन वाहनों को जब्त करने की मंजूरी दे दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अलग-अलग आदेशों में पुलिस मुख्यालय ने आतंकी गतिविधियों में सहायता उपलब्ध कराने के लिए इस्तेमाल किए गए चार मकानों को कुर्क करने की मंजूरी प्रदान कर दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल किए गए एक दोपहिया वाहन सहित तीन वाहनों को जब्त करने की भी मंजूरी दे दी गई है.


अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपियों ने आतंकी हमले करने के लिए आतंकवादियों को कई बार अपने मकानों में आश्रय दिया और सभी जरूरी साजो-सामान मुहैया कराया.’’ उन्होंने कहा कि इनमें से एक मकान हरवान इलाके के दरबाग में अब्दुल रहमान भट नाम के व्यक्ति का है जिसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए किया गया था. उन्होंने कहा कि मकान मालिक के बेटे आशिक हुसैन भट ने इसमें आतंकवादियों को आश्रय दिया था.


Eid Al Adha 2022: कश्मीर में मनाया गया बकरीद का त्योहार, बड़ी संख्या में लोगों ने मस्जिदों में अदा की नमाज


अधिकारी ने कहा कि गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने मामले में चल/अचल संपत्ति को कुर्क/जब्त करने की मंजूरी प्रदान कर दी. बता दें कि आतंकवादी संगठनों ने पिछले चार वर्षों में जम्मू कश्मीर में 700 युवाओं की भर्ती की है, जबकि केंद्रशासित प्रदेश में अभी 141 आतंकी सक्रिय हैं जिनमें से ज्यादातर विदेशी हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पांच जुलाई 2022 की तारीख तक जम्मू कश्मीर में कुल 82 विदेशी आतंकवादी और 59 स्थानीय आतंकी सक्रिय थे.


President Election 2022: यशवंत सिन्हा बोले- राष्ट्रपति बनने पर मेरी प्राथमिकताओं में रहेगा कश्मीर का मुद्दा