Jammu Kashmir News : जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार, ऐसे करते थे आतंकवादियों की मदद
Jammu Kashmir News: पुलिस ने बताया कि जांच पता चला है कि गिरफ्तार आतंकी सहयोगी आतंकवादियों को रसद देने,उन्हें शरण देने, आतंक के लिए पैसों का प्रबंधन करने और आवाजाही की व्यवस्था करने का काम करते थे.
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में पुलिस ने टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने आतंकवादियों के 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (lashkar-e-taiba) से जुड़े बताए गए हैं. पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए लोग आतंकवादियों को रसद पहुंचाने और उन्हें आश्रय देने के साथ-साथ युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में काम करने के लिए बहलाने-फुसलाने में शामिल थे.
पुलिस को जांच में क्या पता चला है
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकी सहयोगी आतंकवादियों को रसद देने,उन्हें शरण देने, आतंक के लिए पैसों का प्रबंधन करने और आवाजाही की व्यवस्था करने के साथ-साथ युवाओं को हाइब्रिड आतंकवादियों के रूप में कार्य करने के लिए बरगलाने का काम करते थे. पुलिस जांच दल को यह भी पता चला है कि वे सभी सेदरगुंड काकापोरा के निवासी आतंकी कमांडर रियाज अहमद डार उर्फ खालिद उर्फ शीराज के साथ लगातार संपर्क में थे. ये लोग सके निर्देश पर जिले में आतंकवाद को बढ़ावा देने के काम में शामिल थे.
Jammu Kashmir: The Kashmir Files पर बोले उमर अब्दुल्ला- फिल्म में बहुत सारी गलत चीजें दिखाईं गईं
गुरुवार को भी पकड़ा गया था एक आतंकवादी सहयोगी
इससे पहले गुरुवार को भी सुरक्षा बलों ने राज्य के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर उससे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि बारामूला के कुंजेर इलाके के करहामा में राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान संयुक्त तलाशी दल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट-एलईटी का एक मोर्चा) के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान करहामा कुंजर निवासी वसीम अहमद वार के रूप में की गई थी. उन्होंने बताया कि उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक हथगोला, दो एके-47 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए गए थे.
Holi 2o22 : जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मनाई होली, खूब देखा जा रहा है वीडियो