Jammu Kashmir Sextortion Gang: जम्मू कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सेक्सटॉर्शन (Sextortion) गिरोह का भंड़ाफोड़ किया. जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने इस गिरोह में एक दंपति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों पर आरोप है कि आरोपियों ने पिछले छह महीने में लोगों को अपने जाल में फंसा कर करीब 40 लाख रुपये वसूले हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस हफ्ते के शुरू में एक सरकारी अधिकारी ने पुलिस को शिकायत की कि उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे आठ लाख रुपये ऐंठ लिए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शाइस्ता बशीर और उसके पति एजाज़ अहमद गनी और उनके दोस्त जहांगीर अहमद डार के तौर पर हुई है. उन्हें सेक्सटॉर्शन गिरोह चलाने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, सरकारी अधिकारी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया जिसने उनसे मदद मांगी. महिला ने उनसे मामले पर चर्चा करने के लिए अपने घर चलने को कहा, वह महिला के घर गए और फिर बेडरूम पहुंच गए. अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से कहा कि कुछ मिनट में ही महिला का पति और दूसरा शख्स कमरे में आ गए और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. पति ने अधिकारी पर उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चलाने का आरोप भी लगाया.
ब्लैकमेलिंग के जरिए अब तक करीब 40 लाख रुपये ऐंठ लिए
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता किसी तरह दंपति के घर से निकल सका और फिर कुछ दिन बाद उन्हें एक कॉल आई और फोन करने वाले ने उनसे पैसों की मांग की और पैसा न देने पर आपत्तिजनक वीडियो को अधिकारी के परिवार को दिखाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी गई.
यह मामला श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश बलवाल तक पहुंचा और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए. उन्होंने बताया कि ‘गिरोह’ पैसे वालों लोगों की जानकारी इकट्ठा करता था और छह महीने में ब्लैकमेलिंग के जरिए करीब 40 लाख रुपये ऐंठ चुका है. एसएसपी ने कहा कि करीब सात-आठ लोग हमारे संज्ञान में आए हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं. गिरोह का शिकार बने कई और पुरुष हो सकते हैं जो सामने नहीं आना चाहते हैं.
JKPCC के अध्यक्ष का गुलाम नबी आजाद पर निशाना, कहा- उनकी नई पार्टी दल-बदलुओं का समूह