Jammu kashmir Police Raid Today: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (Counter Intelligence Kashmir of Jammu and Kashmir Police) ने एक बड़े घटनाक्रम के बाद बुधवार को श्रीनगर सेंट्रल जेल के अंदर छापेमार की. सीआईके (CIK)  ने यह रेड जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले को लेकर की. बता दें कि पुलिस ने छापेमारी बुधवार तड़के आतंकवाद से जुड़े एक मामले में तकनीकी निगरानी के बाद की. 


जम्मू कश्मीर पुलिस सीआईके के एक शीर्ष अधिकारी ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए कहा कि रेड के दौरान सेलफोन और टैबलेट सहित कई डिजिटल उपकरण बरामद किए गए. सूत्रों के अनुसार एक आतंकी मामले की चल रही जांच में जेल परिसर के अंदर तकनीकी हस्ताक्षरों का पता लगाने के बाद आज तड़के छापेमारी की गई.


बैरकों की ली सघन तलाश


सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग सीआईके के अधिकारियों ने कई ब्लॉक और बैरकों की तलाशी ली. फिलहाल, छापेमारी क्यों कई और जेल के अंदर से क्या-क्या बरामद हुए के बारे में पुलिस के आधिकारिक बयान का अभी इंतजार है.


जेल की झड़प से जुड़ा है मामला 


दरअसल, यह मामला सितंबर 2024 में कैदियों के दो समूहों के बीच हुई झड़पों से जुड़े मामले में ये छापेमारी की गई है. 2018 में अधिकारियों ने कैदियों से मोबाइल फोन बरामद किए, जिसके बाद जेल के अंदर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने को कहा गया था. 


बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने 30 नवंबर 2024 को श्रीनगर के बटमालू इलाके में छापेमारी सीमा पार के आकाओं के इशारे पर जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने, गैरकानूनी गतिविधियां करने और ऑनलाइन प्रचार से संबंधित मामले में की थी. जिला पुलिस श्रीनगर ने एनआईए कोर्ट से तलाशी वारंट हासिल करने के बाद ओवैस रियाज डार और साहिल अहमद भट के घरों की तलाशी ली थी.


ये भी पढ़ें: श्रीनगर: रेड में घरों से मिली आपत्तिजनक सामग्री, सीमा पार 'आकाओं' के इशारे पर रच रहे थे साजिश