(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu-Kashmir Police: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का बड़ा आतंकी प्लान नाकाम, पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा
Jammu-Kashmir Police: पुलिस के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency) के इशारे पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) और द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने हथियार गिराए थे.
Weapon Recovered in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने आर. एस. पुरा सेक्टर (R S Pura Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन से गिराए गए हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency) के इशारे पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) और द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने हथियार गिराए थे. साथ ही ड्रोन भी भेजे गए थे. इसकी सूचना मिलने के बाद जम्मू जिले के आरएस पुरा-अरनिया इलाके में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तलाशी अभियान शुरू किया गया.
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान अरनिया सेक्टर के त्रेवा गांव में दो मैगजीन, 70 कारतूस, एक पिस्तौल, तीन डेटोनेटर, तीन रिमोट से नियंत्रित आईईडी, तीन बोतल विस्फोटक, कोर्टेक्स वायर का एक बंडल, दो टाइमर आईईडी और छह ग्रेनेड बरामद हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोटक गिराने से एलईटी और टीआरएफ की एक बड़ी आतंकी योजना का पता चलता है, जिसे नाकाम कर दिया गया है.
बडगाम में भी एक आतंकी और उसका सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अरनिया थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की आगे की जांच जारी है. आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक सक्रिय आतंकवादी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आतंकी के पास से पिस्तौल और ग्रेनेड सहित गोला-बारूद भी बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी में लापता लोगों की तलाश के लिए विशेष अभियान किए गए शुरू