Police Sub Inspector Recruitment Scam: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अनियमितताओं के आरोपों पर आज पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती रद्द कर दी और पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा की है. जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्विटर के जरिये बताया कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर पुलिस में उपनिरीक्षकों की भर्ती रद्द की जा रही है और भर्ती प्रक्रिया की सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई है ताकि दोषियों को जल्द इंसाफ के कटघरे में लाया जा सके.’’ 


नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया पर जल्द लिया जाएगा फैसला


उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘यह हमारे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखने की दिशा में बड़ा कदम है और सरकार नये सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर जल्द फैसला करेगी.’’ गौरतलब है कि सिन्हा ने पिछले महीने भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े के आरोप लगने पर पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच करने के आदेश दिए थे. 


Jammu Srinagar Highway: जम्मू-श्रीनगर NH एक तरफ से खुला, अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर की तरफ जाने की मिली अनुमति


असफल उम्मीदवारों ने फर्जीवाड़े का किया था विरोध


जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने चार जून को जारी नतीजों में 1,200 सफल प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती परीक्षा में 97 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. असफल उम्मीदवारों ने नतीजे घोषित होने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था.


Government Job Alert: जम्मू कश्मीर के इस विभाग में निकली बंपर भर्तियां, आज है आवेदन की लास्ट डेट, जल्दी करें मौका छूट न जाए