Jammu Kashmir Police: जम्मू पुलिस ने दावा किया है कि रीजन में आतंकी इकोसिस्टम को जमींदोज करने के लिए पुलिस लगातार रेड कर रही है. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि जम्मू में एनएसजी के कंपोनेंट को तैनात करने से आतंक विरोधी ऑपरेशन को बल मिलेगा.
जम्मू पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल आनंद जैन कहा कि पिछले कुछ समय से जो आतंकवादी घटनाएं जम्मू जोन में हुई है उसे संदर्भ में पुलिस ने कई केस रजिस्टर किए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू रीजन में जो आतंक का जो ओवर ग्राउंड वर्कर सपोर्ट बेस है, उस सिलसिले में हमने पूरे रीजन में रेड की है.
पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए आनंद जैन ने कहा कि पुलिस काफी सारी जगह पर लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया है. उन्होंने दावा किया, "इसके साथ ही हमने आतंकियों के मददगारों या आतंकियों की प्रॉपर्टी भी अटैच की है. किश्तवाड़ जिले में हमने सात ऐसे लोगों की प्रॉपर्टी अटैच की है जो पाकिस्तान में बैठे हैं",.
सभी जिलों में यह रेड चल रही हैं
जम्मू के एडीजी ने कहा कि आतंकी इकोसिस्टम को ध्वस्त करने के लिए सर्च अभी भी जारी रहेंगे. आतंक के सपोर्ट बेस सिस्टम और इकोसिस्टम को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस इकोसिस्टम को मिटाने के लिए जम्मू रीजन के सभी जिलों में यह रेड चल रही हैं. "इस सिलसिले में हमने 50 से ज्यादा जगह पर रेड की है, और कई लोगों को हिरासत में लिया है" साथ ही दावा किया कि हम अभी पूछताछ कर रहे हैं और इसके बाद हम कुछ और प्रॉपर्टी भी अटैच करेंगे.
पूछताछ के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया गया
जम्मू पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि आतंक को खत्म करने के लिए यही एक कड़ी है, जिसमें आतंक के मददगारों को पहचान करना उनके खिलाफ मामले रजिस्टर करना उन्हें गिरफ्तार करना उनकी प्रॉपर्टी अटैच करना और उन पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाना शामिल है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.
जम्मू के पुंछ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त किया गया है. इस पर आनंद जैन ने कहा कि यह सर्च ऑपरेशन हर जगह चल रहे हैं. हम जंगल के इलाकों में मुस्तैद और तैनात हैं. जम्मू में एनएसजी के कंपोनेंट को तैनात करने पर उन्होंने कहा कि स्पेशलाइज्ड फोर्सज की तैनाती हमें मदद मिलती है और यहां डेप्लॉयमेंट हुआ है.
ये भी पढ़ें: HC ने माना संपत्ति को मानवाधिकार, सेना को भूमि कब्जे के लिए 46 साल का किराया देने का आदेश