(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu-Kashmir Politics: जम्मू-कश्मीर में विपक्ष की अहम बैठक आज, स्थानीय चुनाव कराने पर जोर, इन विषयों पर होगी चर्चा
Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर में स्थानीय चुनाव कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है.इसको लेकर मंगलवार को विपक्ष के नेताओं की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में महबूबा मुफ्ती सहित तमाम नेता शामिल होंगे.
Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में स्थानीय चुनाव कराने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. विपक्षी दलों के नेता जम्मू-कश्मीर की उभरती स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को यहां बैठक करेंगे. जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एम. वाई. तारिगामी ने यह जानकारी दी.
चुनाव कराने से हिचकिया रही बीजेपी
तारिगामी ने दावा किया कि यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने शहरी स्थानीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद कराने का फैसला किया है. स्थानीय निकाय चुनाव, मूल रूप से इस साल के अंत में होने वाले थे.उन्होंने कहा, ‘एक तरफ वह (BJP) सामान्य स्थिति और शांति की बहाली के बारे में शोर मचा रही है, लेकिन दूसरी तरफ, वह स्थानीय चुनाव कराने से भी हिचकिचा रही है.’
तारिगामी ने कहा मंगलवार को होने वाली बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं की बैठक मंगलवार को जम्मू के एक होटल में होने वाली है. बैठक में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी शामिल होंगी.
जम्मू-कश्मीर की राजनीति पर होगी चर्चा
तारिगामी ने कहा, 'राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दल एक साथ आ रहे हैं. इसलिए, हमारे लिए भी समय आ गया है कि हम एक-दूसरे के साथ बैठें और (जम्मू-कश्मीर में) उभरती स्थिति पर चर्चा करें. हमारी सहमति के बिना हम पर थोपी जा रही नीतियों का मुकाबला करने के लिए अपने दृष्टिकोण में समानता लाएं.’कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एम. वाई. तारिगामी ने कहा मंगलवार को होने वाली बैठक में आमंत्रित सभी दलों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. बताया गया इस बैठक में प्रदेश में बढ़ रही महंगाई, भ्रष्टाटाचार बेरोजगारी पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर राज्य की पूर्ण बहाली पर भी बैठक में मंथन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Jammu News: कृषि वैज्ञानिक ने छत पर उगा दिया चावल, जानें- किस तकनीक का किया इस्तेमाल?