Jammu Kashmir Politics: पीपुल्स कांफ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन ने शनिवार (30 c) को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए उन्हें कश्मीर के विनाश और उसकी पहचान को नष्ट करने की दिशा में केन्द्र का सबसे अच्छा दांव बताया.
मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए हंदवारा के विधायक लोन ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला में दिल्ली से लड़ने की हिम्मत नहीं है और उनमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा या बीजेपी के खिलाफ भी बोलने की हिम्मत नहीं है.
'चुनाव के दौरान हाव भाव और कथन आक्रामक थे'
लोन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘चुनाव के दौरान आपके हाव भाव और कथन आक्रामक थे. आपका पूरा अभियान बीजेपी के खिलाफ था और यह आपके लिए काम कर गया. आपको भारी जनादेश मिला.’’उन्होंने कहा, ‘‘चुनावों के बाद हमने आपको उग्रता के शिखर से उतरकर संयम की भाषा तक आते देखा है.’’
BJP की चौखट पर पैर रखने के लिए इतने बेताब क्यों?
सीएम अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए लोन ने कहा कि आप बीजेपी के दरवाजे पर पैर रखने के लिए इतने बेताब हैं कि सीमा लांघने की अपनी लालसा को छिपा नहीं पा रहे हैं और आपकी शॉल उपहार देने की होड़, बीजेपी के लिए अच्छा लड़का बनने की आपकी इच्छा उन सभी कश्मीरियों के लिए एक झटका है, जिन्हें यह विश्वास दिलाया गया था कि आप सांप्रदायिक रूप से भ्रष्ट बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अंतिम धर्मनिरपेक्ष योद्धा हैं. विधायक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनी हुई सरकार है, लेकिन समानांतर एलजी सरकार भी है.
ये भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश की अवहेलना करना थानेदार को पड़ा महंगा, वेतन रोकने और खाता सीज करने के निर्देश