Jammu Kashmir News: आतंकी संगठन जैश ने आज (22 जुलाई) बॉलीवुड फिल्म फैंटम के पोस्टर के साथ अभिनेता सैफ अली की तस्वीर के साथ पांच मिनट 55 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है. वहीं इसके बाद से जम्मू कश्मीर पुलिस ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.


जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलर्ट किया कि इस वीडियो को किसी भी तरह से किसी को फॉरवर्ड नहीं करेंगे. दूसरा, वे एक मैसेज के जरिए से रिपोर्ट करेंगे कि उन्हें यह वीडियो किससे मिला है. वीडियो प्राप्त होने की तारीख और समय और टेलीफोन नंबर का उल्लेख करें.


 






पुलिस की तरफ से ये भी कहा गया कि पुलिस अधिकारी इसे अपने सुपरवाइजरी ऑफिसर को रिपोर्ट करेंगे और सिविल अधिकारी भी इसे अपने सुपरवाइजरी ऑफिसर को एक टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से रिपोर्ट करेंगे. किसी भी परिस्थिति में, इस वीडियो को फॉरवर्ड नहीं किया जाना चाहिए. यह याद रखना चाहिए कि इस तरह की कंटेंट को पोस्ट करना और फॉरवर्ड करना यूएपीए की धारा 13 और 18 के तहत अपराध है.


ये भी पढ़ें


Name Plate Controversy: नेम प्लेट विवाद पर फारूक अब्दुल्ला का BJP पर हमला, 'ये कोशिश कर रहे हैं कि हिंदू....'