Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में शनिवार को आतंकवादियों ने एक गैर स्थानीय बढ़ई को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. एक अधिकारी ने बताया कि रात करीब 9.10 बजे मोहम्मद अकरम (40) को गोली लगी.


बिजनौर का रहने वाला है घायल अकरम


अधिकारी ने बताया कि उसे एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर यहां के एसएमएचएस अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि अकरम उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है. अधिकारी ने बताया कि वह पुलवामा के अरिहल में रहता है.


Jammu & Kashmir Job Alert: जम्मू-कश्मीर में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट कल, जल्दी करें हाथ से छूट न जाए बड़ा मौका


CRPF के शिविरों पर फेंके  ग्रेनेड


वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) और पुलवामा (Pulwama) जिलों में शनिवार को आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविरों पर ग्रेनेड फेंके जिससे तीन कर्मी घायल हो गये. 


बता दें कि जम्मू में शनिवार को CRPF की ओर से अपना 83वां स्थापना दिवस मनाया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जो पहली बार राष्ट्रीय राजधानी से बाहर मनाया गया.


हमले को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रात लगभग आठ बजकर 10 मिनट पर, आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के ज़ैनापुरा इलाके के बाबापोरा में CRPF की 178वीं बटालियन के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका.


उन्होंने कहा कि इस ग्रेनेड हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया. अधिकारी के अनुसार एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल इलाके के नोडाल में CRPF की 180वीं बटालियन पर एक ग्रेनेड फेंका. इस हमले में सीआपीएफ के दो ट्रूपर घायल हो गए.


इसे भी पढ़ें:


CRPF के 83 वें स्थापना दिवस परेड में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह, बोले- 2014 के बाद सुधरे जम्मू-कश्मीर के हालात