Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शमिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां सेना की एक एंबुलेंस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सेना के दो जवानों की कथित तौर पर मौत हो गई.
घटना के जानकार सैन्य अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा नियंत्रण रेखा के पास डुंगी गाला के पास हुआ. एंबुलेंस के ड्राइवर ने एक कठिन मोड़ पर गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और एंबुलेंस खाई में जा गिरी. उन्होंने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर और एक जवान की मौत हो गई. बाद में बचावकर्मियों ने उनके शवों को खाई से निकाला.
हादसे में घायल भी हुए कुछ जवान
इस हादसे में सेना के कुछ जवान घायल भी हुए हैं. हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल ले जाने का काम शुरू किया. घटना स्थल पर अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि एक कठिन मोड़ पर सेना की एंबुलेंस अचानक फिसल गई और खाई में जा गिरी. अधिकारियों ने बताया कि कठिन मोड पर एंबुलेंस चालक ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
पिछले साल सिक्किम में हुई थी 16 जवानों की मौत
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में उत्तर सिक्किम के पास एक खड़ी ढलान पर वाहन फिसलने से सेना के 16 जवानों की मौत हो गई थी और चार जवान घायल हुए थे. हादसे के दौरान सेना के तीन वाहनों का काफिला जा रहा था.
20 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे 5 जवान
गौरतलब है कि 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच एक सैन्य वाहन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे जबकि एक जवान बुरी तरह जख्मी हुआ था. पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी. कहा जाता है कि इस संगंठन को जैश का समर्थन प्राप्त है.
यह भी पढ़ें: