Rajouri Terrorist Attack: राजौरी में हुए आंतकी हमले की उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने की निंदा, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में हुए आतंकी हमले पर यहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की प्रतिक्रिया आई है. बता दें इस कायरतापूर्ण हमले में चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले के एक गांव में ग्रामीणों पर आतंकवादियों ने रविवार को हमला कर दिया. इस हमले में चार लोग मारे गए जबकि कई घायल हो गए. वहीं अब इस हमले पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) का भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इस हमले की निंदा की है. साथ ही हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं राजौरी में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. साथ ही मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.
I strongly condemn the cowardly terror attack in Rajouri. I assure the people that those behind this despicable attack will not go unpunished. My thoughts and prayers are with the bereaved families.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) January 2, 2023
कांग्रेस ने भी आतंकी हमले की निंदा
जम्मू-कश्मीर में विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की निंदा की है. कांग्रेस (Congress) ने अपने बयान में कहा कि पार्टी आतंकवाद से निपटने और मासूम जिंदगियों को बचाने में पुलिस तथा सुरक्षा बलों का पूर्ण सहयोग करती है. पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताते हुए कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों के लिए 50-50 लाख रुपये और घायलों के लिए 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि की मांग की है. वहीं, बीजेपी (Bk के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने घटना की निंदा करते हुए इसे पाकिस्तानी आतंकवादियों की ‘कायराना हरकत’ बताया है और संघ शासित प्रदेश से उनके तथा उनके समर्थकों के खात्मे की कसम ली है.
गुलाम नबी आजाद ने भी की निंदा
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी ने भी हमले की निंदा की है. पार्टी प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘‘मैं डांगरी, राजौरी में आतंकवादी हमले की कटु निंदा करता हूं, जिसमें तीन (चार) लोग मारे गए हैं.’’नेशनल कांफ्रेंस ने भी हमले की कटु निंदा की है.
Jammu Kashmir: पुलवामा में CRPF जवान से हथियार छीनने की वारदात, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा