Jammu Kashmir Tragedy: रामबन में घर में मृत मिले एक ही परिवार के 3 सदस्य, एक की हालत गंभीर
Incident: जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा अन्य ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ मवेशी भी मृत पाये गये हैं.
Ramban News: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत पाए गए. हालांकि, उसी परिवार के चौथे सदस्य की सांसें चल रही थीं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि तीनों की दम घुटने से मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जिला प्रशासन ने किया ट्वीट
इस घटना के बाद रामबन जिला प्रशासन ने ट्वीट कर बताया कि रामबन तहसील के बलीहोट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दम घुटने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि परिवार के चार सदस्यों में से जीवित पाई गई एक बालिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन का कहा है कि बीमार लड़की को रेड क्रॉस की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
कमरे के अंदर जाते ही सन्न रह गये पड़ोसी
जानकारी के अनुसार, रामबन जिले के रामबन तहसील के बलिहोतके सानद्रोत गांव में ये परिवार रहता है. शनिवार को जब पड़ोसियों को चैन सिंह के घर से कोई हरकत नजर नहीं आई तो उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ. इसके बाद आसपास के लोग उनके घर के अंदर गए तो वहां का नजारा देखते ही सन्न रह गये. घर के अंदर परिवार के मुखिया चैन सिंह (67), उनकी पत्नी शंकरी देवी (62) और बेटी तेषा देवी (30) मृत मिलीं.
जबकि वहीं पड़ी उनकी 40 वर्षीय बड़ी बेटी सोनिका की सांसें चल रही थीं. यह देख पड़ोसियों ने सोनिका को अस्पताल में भर्ती कराया. पड़ोसियों ने ही पुलिस को भी घटना की जानकारी दी.
कमरे में मृत पाये गये कुछ मवेशी भी
इस संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य ब्यौरे की प्रतीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ मवेशी भी उसी कमरे में मृत पाये गये हैं. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि तीनों की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कंझावला 2.0! कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, बोनट पर फंसे शख्स को 350 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत