Razdan Pass in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आम लोगों और मिलिट्री ट्रैफिक के लिए फिर से खुला राजदान पास, जानें- क्यों हुआ था बंद
Razdan Pass Reopen: राजदान पास समुद्र तल से 11,672 फीट की ऊंचाई पर है. बर्फबारी के दिनों में यहां 35 फीट तक बर्फ जमा हो जाती है और संपर्क कट जाता है. अब इसके खुलने से लोगों की मुश्किलें कम होंगी.
Razdan Pass Reopen in Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) में राजदान पास (Razdan Pass) फिर से आम लोगों और सैन्य यातायात दोनों के लिए खोल दिया गया है. सेना के एक अधिकारी के मुताबिक इस बार राजदान पास को पिछले साल की तुलना में एक महीना पहले खोला गया है. पिछले साल राजदान पास को सर्दियों के खत्म होने के बाद 12 अप्रैल से आम लोगों के लिए और 24 अप्रैल को सैन्य यातायात के लिए शुरू कर दिया गया था. इस बार 12 मार्चो को दोनों के लिए खोल दिया गया है. गौरतलब है कि बांदीपोरा से गुरेज को जोड़ने वाला रोड करीब 86 किमी लंबा है और इसी रास्ते पर राजदान पास आता है, जो समुद्र तल से 11,672 फीट की ऊंचाई पर है.
राजदान पास रास्ते को साल भर खुला रखने में बर्फबारी एक बड़ी रुकावट है. बर्फबारी के दिनों में राजदान पास पर 35 फीट तक बर्फ जमा हो जाती है, जिसके कारण गुरेज तक का संपर्क कट जाता है. वहीं इसके खुलने से गुरेज के साथ संपर्क एक बार फिर से जुड़ गया है. इससे लोगों की मुश्किलें भी कम हो जाने की उम्मीद है. गुरेज जाने के लिए राजदान पास एकमात्र रास्ता है, लेकिन बर्फबारी और हिमस्खलनों के चलते साल के कई महीने बंद रखना पड़ता है.
आपको बता दें कि एलओसी पर बसी कश्मीर की गुरेज घाटी का कुछ हिस्सा भारत में है और कुछ हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है. भारत के हिस्से वाली गुरेज घाटी बांदीपोरा जिले में आती है. आठ हजार फुट की उंचाई पर बसी यह घाटी बर्फबारी के दिनों में चारों ओर से बर्फ के पहाड़ों से घिर जाती है. हालात यह हो जाते हैं कि हर साल छह-छह महीने तक यह कश्मीर से पूरी तरह कटी हुई रहती है. गुरेज घाटी की जनसंख्या करीब 40 हजार है. ऐसे में संपर्क कट जाने के कारण यहां लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-
जम्मू में कबाड़ की दुकान में आग लगने से 4 लोगों की मौत, 14 घायल
जम्मू-कश्मीर में बढ़ेंगी विधानसभा की सीटें ! परिसीमन आयोग की रिपोर्ट में दिया गया प्रस्ताव