Jammu-Kashmir Reservation Policy: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ली की सरकार बने अभी कुछ ही समय हुआ है और उनके शासन में उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के ही नेता प्रदर्शन करने लगे हैं. श्रीनगर सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने सीएम आवास के बाहर धरने का ऐलान कर दिया है. अपनी ही पार्टी और अपने ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की वजह यहां की आरक्षण नीति बताई जा रही है, जिससे नेता खुश नहीं हैं.
इसको लेकर अब आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने भी समर्थन का ऐलान किया है. सांसद रुहुल्लाह मेहदी ने आरक्षण नीति को तर्कसंगत बनाने की मांग की है. उनके इस धरना प्रदर्शन को AIP का सपोर्ट मिला है. पार्टी नेता इनाम-उन-नबी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी उनके जेल में बंद पार्टी प्रमुख और बारामूला सांसद इंजीनियर राशिद के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि AIP लोक कल्याण के हित में हर फैसले का समर्थन करती है.
इंजीनियर राशिद की पार्टी ने दिया समर्थन
अपने पोस्ट में इनाम उन नबी ने कहा, "हमारे जेल में बंद सांसद बारामूला इंजीनियर राशिद के निर्देशों के अनुसार, एआईपी गर्व से आरक्षण नीति को तर्कसंगत बनाने की मांग को लेकर एनसी सांसद आगा रूहुल्ला के विरोध प्रदर्शन में अपनी भागीदारी का ऐलान करता है."
उमर अब्दुल्ला सरकार पर दबाव
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर चुनाव के दौरान भी आरक्षण नीति के मुद्दे ने जोर पकड़ा था. यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में अपने ही नेता द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन अब उमर अब्दुल्ला सरकार पर दबाव बढ़ा रहा है. आगा रुहुल्ला ने बीते नवंबर सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए उमर अब्दुल्ला सरकार से कुछ वक्त देने की अपील की थी और कहा था कि उनकी दो बार मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद रूहुल्लाह मेहदी CM आवास पर देंगे धरना, कहा, 'सरकार से जवाब मांगूंगा'