Jammu Kashmir Road Accident: जम्मू कश्मीर के उधमपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौड पासी के पास शनिवार (2 मार्च) की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ़्तार टैंकर के पहाड़ी से टकरा जाने से एक शख्स की मौत हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उधमपुर के सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिया है.
कल रामबन में पलटा था टैंकर
वहीं रामबन जिले में शुक्रवार (1 मार्च ) को जम्मू से घाटी पेट्रोल लेकर जा रहा एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 1,500 फीट नीचे गहरी खाई में चिनाब दी के किनारे जा गिरा. इस हादसे में चालक की मौत हो गई. क्यूआरटील और पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर खाई में से बुरी तरह झुसलने से मारे गए चालक का शव निकाला.
करीब 1500 फीट नीचे गिरा टैंकर
जानकारी के मुताबिक भारत पेट्रोलियम के जम्मू डिपो से पेट्रोल लेकर टैंकर नंबर जेके-02बीवी4585 श्रीनगर जा रहा था. बैटरी चश्मा इलाके में पेट्रोल से भरा टैंकर अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से नीचे खाई में करीब 1500 फीट नीचे जा गिरा. खाई में गिरने के साथ पेट्रोल से लदे टैंकर में आग लग गई और टैंकर आग के गोले में तबदील होकर नीचे लुढ़कता चला गया.
बहुत उंचाई से गिरने की वजह से टैंकर के परखच्चे उड़ गए. नीचे गिरने पर टैंकर का कुछ हिस्सा चिनाब नदी से कुछ दूरी पर गिरा, जबकि कुछ हिस्सा चिनाब नदी में और कुछ सड़क से लेकर पूरी खाई में बिखर गया.
यह भी पढ़े-
Lok Sabha Elections: कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP में बन गई बात? सीट शेयरिंग पर आया बड़ा अपडेट