JKPSC CCE 2022 Registration Begins Today: जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (Jammu Kashmir Public Service Commission) की संयुक्त सिविल सेवा प्री परीक्षा 2022 (JKPSC CCE 2022 Registration) के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो जेकेपीएससी की ये परीक्षा (Jammu Kashmir Government Job) देना चाहते हों, वे जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (JKPSC Sarkari Naukri) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर (Jammu Kashmir Sarkari Naukri) अप्लाई कर सकते हैं. आयोग की वेबसाइट से जेकेपीएससी कंबाइंड कांपटीटिव प्रीलिम्स परीक्षा (JKPSC CCE 2022 Prelims Registration) के लिए आज यानी 25 अप्रैल दिन सोमवार से अप्लाई किया जा सकता है.


भरे जाएंगे इतने पद –


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (JKPSC Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 220 पद भरे जाएंगे, जिनका विवरण इस प्रकार है.


कुल पद – 220


जे और के प्रशासनिक सेवा, जूनियर स्केल – 100 पद


जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा – 50 पद


जम्मू-कश्मीर लेखा सेवा – 70 पद


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा के लिए आवेदन केवल जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jkpsc.nic.in


क्या है लास्ट डेट –


जेकेपीएससी के इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज यानी 25 अप्रैल 2022 से खुल गया है. इन पदों के लिए कैंडिडटे्स 15 मई 2022 तक फॉर्म भर सकते हैं. जेकेपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 जून 2022 के दिन किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स प्री परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा देनी होगा, जिसका आयोजन 28 अक्टूबर 2022 को होगा.


कितना है आवेदन शुल्क –


इन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना है. जबकि आरक्षित श्रेणी को 500 रुपए शुल्क भरना होगा. पीएचसी कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.


कौन कर सकता है अप्लाई –


जम्मू-कश्मीर के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 साल है. आरक्षित श्रेणी के लिए एज लिमिट 34 साल तय की गई है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, जानिए क्या है योग्यता और कब तक कर सकते हैं अप्लाई 


MP Government Job: भोपाल के Barkataullah Vishwavidyalaya में टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर निकली वैकेंसी, ये है लास्ट डेट