JKPSC Recruitment 2022: जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC Recruitment 2022) ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (JKPSC Veterinary Assistant Surgeon Posts) पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि जेकेपीएससी (JKPSC Bharti 2022) के वेटनेरी असिस्टेंट सर्जन पदों (Jammu-Kasmir Government Job) पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (Jammu-Kashmir Sarkari Naukri) की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jkpsc.nic.in


ये है लास्ट डेट –


जम्मू-कश्मीर में निकले वेटनेरी असिस्टेंट सर्जन (JKPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2022) पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 26 मई 2022 है. ये भी जान लें कि कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन में चेंज 28 मई से 30 मई 2022 के मध्य कर सकते हैं.


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (JKPSC Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 35 पद भरे जाएंगे. डिटेल्स देखने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीवीएससी (BVSc) या एएच (AH) की डिग्री होनी चाहिए.


सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. जबकि आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के मुताबिक ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.


आवेदन शुल्क –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा. डिटेल्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UPCATET 2022: यूपी एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जानिए - किस दिन होगी परीक्षा और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 


UP Madarsa Board Exams 2022: इस तारीख से होंगी यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने भरा है फॉर्म