Jammu Kashmir Government Job: जम्मू कश्मीर में निकले बंपर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज, ये रहा डायरेक्ट लिंक
JKSSB Bharti 2022: जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के 700 से अधिक पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 20 सितंबर 2022 है. नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें अप्लाई.

Jammu Kashmir JKSSB Recruitment 2022 Last Date To Apply Today: जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB Recruitment 2022) ने कुछ समय पहले 772 विभिन्न पदों (JKSSB Jobs) पर भर्तियां निकाली थी. इन पदों (Jammu Kashmir Government Job) पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 20 सितंबर 2022 दिन मंगलवार है. वे कैंडिडेट्स जो जेकेएसएसबी के इन पदों (Jammu Kashmir Sarkari Naukri) पर चाहने के बावजूद किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाएं हों, वे अभी के अभी अप्लाई कर दें. आज के बाद उन्हें ये मौका नहीं मिलेगा. पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 14 सितंबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 20 सितंबर किया गया था.
जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां –
- इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 12 विभिन्न सरकारी विभागों में 772 पदों को भरा जाएगा.
- इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है.
- हर पद के विषय में विस्तार से और अलग-अलग जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
- जेकेएसएसबी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनलर कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा 43 साल तय की गई है.
- इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
- परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी जिसमें मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न आएंगे.
- इसके साथ ही स्किल/फिजिकल टेस्ट भी आयोजित किया जाएगा.
- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 550 रुपए फीस देनी होगी.
- आरक्षित श्रेणी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 450 रुपए शुल्क देना होगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

