J&k School Reopening: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए हालात सामान्य हो रहे हैं. इसी के चलते एक बार फिर से स्कूल-कॉलेज (School-College) खोल दिए गए हैं. गौरतलब है कि 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को फिजिकल मोड (Physical Mode) में खोले जाने के बाद आज से आठवीं तक के स्कूल भी फिर से खोल दिए गए गए हैं. इसी के साथ तकरीबन दो सालों के बाद आठवीं तक के समर जोन के बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हैं.
दो साल बाद खुल रहे हैं आठवीं तक के स्कूल
गौरतलब है कि कोविड (Covid-19) के चलते दो साल से बंद आठवीं तक के स्कूलों में आज से ऑफलाइन शिक्षा शुरू हो गई है. वहीं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इसी के मद्देनजर कई दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं जिनका पालन स्कूलों द्वारा किया जाना अनिवार्य है.
स्कूल शिक्षा विभाग ने इन दिशा-निर्देशों को किया है जारी
- स्कूल परिसर में छात्रों और शिक्षकों व अन्य स्टाफ का मास्क पहनना अनिवार्य.
- छात्रों का स्कूलों के एंट्री गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
- कक्षाओं में 6 फीट की दूरी के नियम का पालन करना होगा.
9वीं से 12वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खोल दिए गए थे
वहीं स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह ने कहा कि कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 14 फरवरी से खोले जा चुके हैं. स्कूलों में अब बच्चों की संख्या बढ़ रही है. वहीं सोमवार से 8वीं कक्षा तक के बच्चे दो साल बाद स्कूल आ रहे हैं. इसे लेकर दिशा-निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. स्कूलों को कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें