Jammu & Kashmir School Vacation: जम्मू और कश्मीर के स्कूलों में 4 जुलाई से शुरू होंगी गर्मी की छुट्टियां, जानिए- कब खुलेंगे स्कूल
Summer Vacation In Jammu Kashmir Schools: जम्मू कश्मीर के स्कूलों में 4 जुलाई से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. इसके साथ ही लेह में भी इसी तारीख से समर वेकेशन शुरू हो रही हैं.
Summer Vacation In Jammu & Kashmir And Leh Schools To Begin From This Date: जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) और लेह (Leh) में जल्दी ही गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. जहां बाकी राज्यों में छुट्टियों के बाद स्कूल खुल गए हैं वहीं जम्मू-कश्मीर स्टेट स्कूल बंद करने की तैयारी में है. इसके साथ ही लेह (Leh) में बढ़ते कोविड केसेस के कारण समर वेकेशन घोषित कर दिए गए हैं. यहां पर 15 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. जम्मू एंड कश्मीर स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट (Jammu & Kashmir School Education Department) ने नोटिस जारी करते हुए ये जानकारी दी कि गर्मी की छुट्टियां दोनों डिवीजनों में 04 जुलाई से शुरू हो रही हैं.
क्या कहना है लेह के डीएम का –
जिला मजिस्ट्रेट, लेह, श्रीकांत बालासाहिब सुसे ने एक आदेश जारी कर 4 जुलाई से स्कूलों के लिए 15 दिनों की गर्मी की छुट्टी का आदेश दिया. आदेश में कहा गया है कि कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए खासकर बच्चों के बीच संक्रमण बढ़ने से रोकने और संक्रमण की इस चेन को तोड़ने के लिए गर्मी की छुट्टियों को प्री-पोन किया जा रहा है. यानी समय से पहले छुट्टियां शुरू की जा रही हैं. लद्दाख में पिछले 6 दिनों में 60 से ज्यादा कोविड केस सामने आए है.
जम्मू-कश्मीर के लिए क्या आया आदेश –
इस संबंध में जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव बी के सिंह द्वारा एक आधिकारिक सूचना जारी कि गई. इसमें कहा गया कि कश्मीर संभाग और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्र में कार्यरत सभी सरकारी शैक्षणिक संस्थानों और उच्च माध्यमिक स्तर तक के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 4 जुलाई से 14 जुलाई, 2022 तक रहेंगी. इस आदेश का पालन सभी को करना है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI