दस साल के बाद खुला जम्मू कश्मीर सचिवालय, उमर अब्दुल्ला सरकार ने आज से शुरू किया काम
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू से कार्यभार संभाला. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 10 साल के अंतराल के बाद चुनी हुई सरकार ने जम्मू से कामकाज शुरू किया.
Jammu Kashmir Assembly Session: जम्मू कश्मीर सरकार ने सोमवार (11 नवंबर) से जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में अपना काम का संभाला. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू सचिवालय पहुंचे, वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जम्मू कश्मीर सरकार ने आज से जम्मू से अपना काम का शुरू कर दिया. जम्मू कश्मीर में 10 साल के अंतराल के बाद चुनाव हुए हैं और चुनी हुई सरकार ने सोमवार (11 नवंबर) को जम्मू से अपना कामकाज संभाला.
सचिवालय खुलने के पहले दिन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी समेत सभी मंत्री सचिवालय पहुंचे. सचिवालय पहुंचने पर उमर अब्दुल्ला को गार्ड आफ ऑनर दिया गया. उमर अब्दुल्ला का स्वागत यहां सच वाले कर्मचारियों ने भी किया. सचिवालय के जम्मू खुलने से सचिवालय के आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.
जम्मू से करता है सचिवालय अपना कामकाज
जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा विंग और अर्धसैनिक बलों ने सचिवालय के आसपास मोर्चा संभाला हुआ था. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी सचिवालय के बाहर सुबह से ही मौजूद रही. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में ग्रीष्मकालीन राजधानी नवंबर के महीने में जम्मू शिफ्ट हो जाती है और सचिवालय अपना कामकाज जम्मू से करता है.
लंबे अंतराल के बाद सचिवालय जम्मू में खुलने से स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी दिख. स्थानीय लोगों के मुताबिक सचिवालय खुलने से आप आम जनता का सीधा संपर्क सरकार से होगा और उनकी मुश्किलों का भी निपटारा होगा.
सचिवालय और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई
सरकार के सत्ता में आने के बाद से जम्मू सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सचिवालय और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. चूंकि सचिवालय शहर के भीड़भाड़ वाले हिस्से में स्थित है, इसलिए यातायात पुलिस अधिकारियों को सड़कों पर व्यवस्था बनाए रखने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: 'पाक की साजिश को करेंगे नाकाम', किश्तवाड़ में साथियों की हत्या के बाद बोले विलेज डिफेंस गार्ड्स