Ramban News: जम्मू के रामबन इलाके को दहलाने की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किया तीन आईईडी
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए जंगल से तीन आईईडी बरामद किया है. संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र में तलाशी शुरू की गई थी.
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों ने जंगल से एक बैग में तीन आईईडी (IED) बरामद किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल ने बुधवार देर रात यह बैग गूल उपमंडल के संगलदान के जंगलों से बरामद किया है.
हमले की साजिश नाकाम
अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र में तलाशी शुरू की गई थी. उन्होंने कहा, तलाशी के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बम निरोधक दस्ते ने बैग में तीन आईईडी होने की पुष्टि की है. अधिकारियों ने कहा, ऐसा लग रहा है कि संदिग्ध आतंकवादियों ने जिले में हमला करने की साजिश रची थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
कठुआ में भी मिला था आईईडी
वहीं कुछ दिनों पहले जम्मू पुलिस ने कठुआ जिले से तीन आईईडी, स्टिकी बम, रिमोट कंट्रोल, सहित कई घातक सामान बरामद किया था. कठुआ के एसएसपी रमेश चंद्र कोतवाल के मुताबिक जम्मू पुलिस ने इसी महीने की 2 तारीख को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी जाकिर को गिरफ्तार किया था और उसके पास से एक स्टिकी बम और 20000 रुपए बरामद किए थे. जाकिर कठुआ जिले का ही रहने वाला है.
आतंकी से पूछताछ के बाद घातक सामान बरामद
पुलिस ने जाकिर से कड़ी पूछताछ के बाद जांच के आधार पर तीन स्टिकी बम, तीन आईईडी और रिमोट कंट्रोल समेत कुछ और घातक सामान बरामद किया था. कठुआ पुलिस ने दावा किया था कि यह आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, जिसे पहले ही पुलिस ने नाकाम कर उसे गिरफ्तार कर लिया और अब ये सामान बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-