Shiv Sena UBT Workers Protest: जम्मू कश्मीर में 'दरबार मूव' प्रक्रिया को फिर से लागू करने को लेकर हलचल तेज है. इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) ने जम्मू को प्रदेश की स्थायी राजधानी बनाने की मांग की है. शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा स्थल पर जोरदार प्रदर्शन किया. 


इस दौरान उद्धव ठाकरे की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'जम्मू को अपना हक दो', 'जम्मू को स्थायी राजधानी घोषित करो‌', 'जम्मू के व्यापार, पर्यटन स्थलों की सुध लो' नारे लिखे प्लेकार्ड हाथों में लेकर नारेबाजी की.


जम्मू को तत्काल स्थायी राजधानी बनाने की मांग


शिवसेना (यूबीटी) ने जम्मू की अस्मिता, सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को बचाने के लिए इसे तत्काल स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग की. पार्टी के प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने कहा, ''बीजेपी ने केंद्र में अपने पिछले 10 साल और मौजूदा तीसरे कार्यकाल के दौरान, जम्मू के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के सिवाय कुछ नहीं किया. जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन और परिसीमन के दौरान भी जम्मू को उसका जायज़ हक नहीं दिया गया.''


जम्मू की अस्मिता खतरे में है- मनीष साहनी


उन्होंने आगे कहा, ''केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद बाहरी लोगों की भागीदारी से सबसे ज्यादा जम्मू का व्यापार और नौकरियां प्रभावित हुई हैं.'' शिव सेना (यूबीटी) ने आरोप लगाया कि दरबार मूव प्रथा को बंद कर‌ रही सही कसर पूरी की. जम्मू की सांस्कृतिक पहचान, व्यापार यहां तक कि जम्मू दूरदर्शन को जिस प्रकार समाप्त किया जा रहा है, उससे साफ़ है कि जम्मू की अस्मिता खतरे में है.


जम्मू बेहतर और अनुकूल साबित होगा- मनीष साहनी


साहनी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से जारी विधानसभा सत्र में जम्मू को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा, ''सुरक्षा और मौसम के हिसाब से जम्मू बेहतर और अनुकूल साबित होगा. 


साहनी ने बीजेपी पर जम्मू के कथित हितैषी बनकर वोट बटोरने का आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी विधायकों से जम्मू को स्थायी राजधानी बनाने का दबाव‌ बनाने की मांग के साथ विधानसभा के इसी सत्र में इस पर प्रस्ताव लाने की मांग भी की है. 


ये भी पढ़ें:


कठुआ में चाकूबाजी के आरोपी डॉक्टर सस्पेंड, जूनियर स्टाफ पर किया था हमला