Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार विकास परियोजनाओं की सौगात के साथ कश्मीर घाटी का दौरा कर रहे हैं. पीएम मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें दो लाख लोगों के आने की संभावना है. इस बीच  जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के एक युवा गायक इमरान अजीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर घाटी की यात्रा पर उनके लिए एक गीत गाय है, जो काफी वायरल हो रहा है. 


इमरान अजीज ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'मैं कई दिनों से सुन रहा था कि पीएम मोदी यहां आने वाले हैं. मैं उनका प्रशंसक हूं, इसलिए मैंने उनके लिए कुछ गाने और उनके लिए कुछ बनाने के बारे में सोचा. मुझे गाना तैयार करने में मुझे एक सप्ताह लग गया. मैं बहुत खुश हूं कि वह यहां हैं. मुझे उनसे बहुत आशाएं और अपेक्षाएं हैं.' 


इमरान अजीज ने आगे कहा कि 'कश्मीर में बहुत सारी चुनौतियां हैं, यहां बेरोजगारी है, अनंतनाग में अस्पताल नहीं है और युवा ड्रग्स में फंस रहे हैं. हमें उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. अगर भगवान ने चाहा तो मैं पीएम मोदी से मिल सकूंगा. वह सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के नेता हैं.'






पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात
बता दें पीएम मोदी अपने दौरे में जम्मू-कश्मीर में कृषि–अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग पांच हजार करोड़ रुपये के समग्र कृषि विकास कार्यक्रम को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन सबके बीच कश्मीर के लोगों को प्रधानमंत्री का बेसब्री से इंतजार है. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू के लिए 13,200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था.



यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में इस सीट से किया उम्मीदवार का ऐलान