Jammu Kashmir Weather Update: मौसम विभाग की ओर से कश्मीर में मौसम की स्थिति को देखते हुए भविष्यवाणी की है और बताया है कि अगले हफ्ते तक किसी भी तरह की बर्फबारी नहीं हो सकती है. लेकिन कश्मीर घाटी में इस समय शीतलहर चल रही है और तापमान सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है. गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम में पर्यटक रिसॉर्ट पर इसका प्रभाव देखने को मिला है, जहां तापमान शून्य से नीचे जा चुका है और ये इस मौसम का अबतक का सबसे कम तापमान है.
इस मौसम का सबसे कम तापमान सोनमर्ग में
मौसम विभाग ने बताया कि गांदरबल जिले के सोनमर्ग में तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है, जो इस मौसम का अबतक का सबसे कम तापमान है. वही अनंतनाग के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे जा चुका है. जबकि बारामुला के स्कीइंग गंतव्य गुलमर्ग में शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया है.
कश्मीर के ऊपरी इलाके में ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखने को आई है जिसने कश्मीर को सफेद चादर से ढक दिया है और घाटी में शीतलहर चल रही है. कश्मीर घाटी में शनिवार को ऊंचे इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. कुछ इलाकों में बारिश भी हुई जिस वजह से तापमान में गिरावट भी हुई है.
रात के तापमान में गिरावट
श्रीनगर में शनिवार को अधिकतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के हिसाब से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम था. रात का तापमान घाटी के कई हिस्सों में सामान्य से ज्यादा 0 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वही सप्ताहांत के खराब मौसम के बाद कश्मीर में दिन के तापमान में भी 2 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
इस सप्ताह तक बारिश की संभावना
रविवार को मौसम में सुधार देखने को मिला और श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में धूप से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने 23 नवंबर तक पूरे क्षेत्र में शुष्क मौसम होने की बात कही. हालांकि 24 नवंबर को क्षेत्र में फिर से बरसात होने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें कश्मीर के ऊंचे इलाकों और छिटपुट स्थानों के साथ जम्मू संभाग के कई अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- 'बटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' पर फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान, जानें क्या कहा?