Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Shrinagar) में मंगलवार को सर्दियों की दूसरी बर्फबारी हुई. जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में पिछले 48 घंटों में भारी बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार से बारिश की मार झेल रहे श्रीनगर में दिन के शुरुआती हिस्से में मध्यम बर्फबारी हुई. वहीं गुलमर्ग (Gulmarg),सोनमर्ग (Sonamarg), शोपियां (Shopian), गुरेज (Gurez), माछिल (Machil) और घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की खबर है.


पुंछ जिले में मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम जारी
इतना ही नहीं वेट वेदर और तेज हवाएं चलने से घाटी में कई घरों को नुकसान भी पहुंचा है. वहीं कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते राज्य के कई इलाकों की सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है. पुंछ जिले में मुगल रोड पर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है. इसी तरह सोनमर्ग के हंग इलाके में भी बर्फ हटाने का काम चल रहा है, क्योंकि यहां हिमस्खलन के कारण सिंध नाला सड़क पर बह रहा है. 



सोनमर्ग में चार फीट से अधिक बर्फ जमा
बता दें कि, बारामूला जिले में स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग, जहां बुधवार से चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी होनी है, वहां पिछले 48 घंटों में लगभग 2.5 फीट ताजा बर्फबारी हुई है. साधना टॉप (पांच फीट), राजदान टॉप (पांच फीट) तुलैल-गुरेज (चार फीट) और सोनमर्ग (4.5 फीट) पर चार फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आज भी भारी बर्फबारी जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: 'हमें सालों से उम्मीद थी, PM मोदी को बधाई...', रेलवे प्रोजेक्ट के लिए फारूक अब्दुल्ला ने की तारीफ