जम्मू में जवान पर आरोप, शादी का झांसा देकर लड़की से किया रेप, जांच में जुटी पुलिस
Jammu Kashmir News: जम्मू के घरोटा इलाके में रहने वाली युवती ने एक सैन्यकर्मी पर उससे शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
Jammu Kashmir Rape News: जम्मू कश्मीर में शादी का झांसा देकर महिला से रेप का मामला सामने आया है. इस मामले का आरोपी एक सैन्यकर्मी है. जम्मू के एक पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, जम्मू के घरोटा इलाके में रहने वाली एक युवती ने इसी इलाके में रहने वाले एक सैन्यकर्मी पर उससे शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. युवती ने थाने में इस मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सैन्यकर्मी घरोटा का ही रहने वाला है, लेकिन इस समय उसकी तैनाती कहां है इस बारे में जांच की जा रही है. इसी के साथ आरोपी सैन्यकर्मी को हिरासत में लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. युवती ने शिकायत में कहा, करीब तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिए वह आरोपी सैन्यकर्मी के संपर्क में आई थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और वो मिलने जुलने लगे.
पहले शादी का यकीन दिलाया फिर किया रेप
युवती ने शिकायत में आगे कहा कि आरोपी ने उसे इस बात का यकीन दिला दिया कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे. इस यकीन का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका शोषण किया. कुछ समय तक यह सिलसिला चलता रहा, इसके बाद आरोपी ने युवती से शादी करने से साफ इनकार कर दिया. युवती ने यह भी कहा कि अब सैन्यकर्मी उसका फोन नहीं उठा रहा है.
वहीं हाल ही में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट ने कुपवाड़ा जिले में नाबालिग के साथ रेप और हत्या के मामले में दोषी चार व्यक्तियों को सुनाई गई मृत्युदंड की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया है. यह महत्वपूर्ण फैसला हाई कोर्ट ने 2007 में हंदवाड़ा क्षेत्र में 14 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या करने के मामले में सुनाया है.