Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पुलिस की साइबर पुलिस, कश्मीर जोन अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि लाखों रुपये के गायब हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उन्हें सही मालिकों को सौंप दिए गए हैं. साइबर पुलिस कश्मीर ने कहा कि वह लाखों रुपये के अलग-अलग मॉडल के ऐसे 53 लापता स्मार्ट सेल फोन का पता लगाने में सफल रही और इन्हें मंगलवार को साइबर पुलिस स्टेशन मुख्यालय श्रीनगर में सही मालिकों को सौंप दिया गया.


शिकायतें मिल रहीं
"आम जनता के लिए सेवाओं का विस्तार करने और उनकी शिकायतों को हल करने के लिए, साइबर पुलिस कश्मीर को आम जनता से गुम सेल फोन के बारे में आवेदन/शिकायतें मिल रही हैं. यह विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी, घोटालों और अन्य साइबर संबंधी अपराधों के अलावा है, जो साइबर पुलिस स्टेशन कश्मीर क्षेत्र में नियमित आधार पर रिपोर्ट किए जा रहे हैं."


जांच के लिए स्पेशल टीमें
उन्होंने कहा, "साइबर पुलिस कश्मीर द्वारा इस तरह के अपराधों की जांच के लिए स्पेशल टीमों के माध्यम से उन्नत तकनीकी और पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके गुम हुए मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए लगातार 24 घंटे 7 दिन प्रयास किया जा रहा है. इसलिए साइबर पुलिस नागरिकों को उनके रोजाना जीवन में विभिन्न तकनीकी चुनौतियों का सामना करने में मदद करने में सबसे आगे रहती है."


जागरुक किया जा रहा
पुलिस ने आगे कहा कि आईजीपी कश्मीर जोन के निर्देश पर साइबर पुलिस कश्मीर द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान और कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं, जिसमें आम जनता को विभिन्न समकालीन ऑनलाइन धोखाधड़ी और घोटालों के बारे में जागरूक किया जाता है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए जारी किया अलग घोषणा पत्र, किए ये वादे


बिहार में PM मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी के नाम पर वैक्सीन लेने के मामले में कार्रवाई शुरू, ‘फंस’ गए ये लोग