(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JK Weather Update: जम्मू कश्मीर में जारी रहेगा कड़ाके की ठंड, जानें श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम सहित अन्य शहरों के मौसम का हाल
Kashmir Weather Update: कश्मीर और आसपास के इलाकों में गुरुवार को फिर से ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं गुलमर्ग में करीब दो से तीन इंच ताजा बर्फ जमा हुई है.
JK Weather: जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. हालांकि गुरुवार को तापमान में हल्का फूल्का सुधार देखने को मिला. वहीं गुरुवार को कश्मीर और उसके आसपास के इलाकों के अलावा गुलमर्ग में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुलमर्ग और उससे लगे तंगमार्ग व बाबरेशियो में दो से तीन इंच के बीच ताजा बर्फ जमी हुई है. विभाग ने बताया कि गुरेज, राजदान दर्रा, साधना दर्रा, फुरकैन गली, जेड-गली और शोपियां में भी बर्फबारी हुई है.
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दो से तीन दिनों के बीच जम्मू और आसपास के इलाकों में ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं श्रीनगर के तापमान में एक डिग्री तक का मामूली सुधार हो सकता है. वहीं इन सभी इलाकों में हवा की गति धीमी रहेगी. हालांकि आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार भी व्यक्त किए गए हैं.
श्रीनगर- यहां का उच्चतम तापमान 3.4 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. वहीं श्रीनगर में हल्की हवा भी चलने की उम्मीद है. जिससे तापमान में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिलेगा.
जम्मू- यहां के तापमान में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है. यहां का उच्चतम तापमान 9.2 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. जम्मू में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. वहीं धीमी हवा के कारण ठंड से हल्की राहत भी मिल सकती है.
गुलमर्ग- गुलमर्ग का उच्चतम तापमान 0.4 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. जिसके कारण कड़ाके की ठंड पड़ेगी. यहां पर शुक्रवार को बारिश का भी अनुमान जताया गया है.
पहलगाम- पहलगाम के तापमान में कोई सुधार होने की उम्मीद नहीं है. यहां उच्चतम तापमान -0.8 डिग्री तक जाने की उम्मीद है. पहलगाम में भी शुक्रवार को बारिश का अनुमान जताया गया है जिसके कारण ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
Omicron Cases in Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 'ओमिक्रॉन' ने दी दस्तक, 3 मामले आए सामने