Terrorist Attack in Srinagar: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में रविवार शाम एक आतंकवादी ग्रेनेड हमले में एक नागरिक घायल हो गया. इस वारदात की जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस के सूत्रों की मानें तो श्रीनगर के हवाल इलाके में मिर्जा कामिल चौक के पास सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका.


श्रीनगर के हबक निवासी मंजूर अहमद मल्ला के बेटे समीर अहमद मल्ला नामक एक नागरिक को चोटें आई हैं. एक सूत्र ने कहा कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाके को तलाशी अभियान के लिए घेर लिया है.


लोकल मैन को आईं मामूली चोटें
श्रीनगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि शहर के एम.के. चौक के पास सीआरपीएफ की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंकने की कोशिश की गई, लेकिन निशाना चूक गया. एक लोकल को इस हमले में मामूली चोट आई है हैं. 



पुलवामा में हथियार छीनने का मामला
रविवार को ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवान से हथियार छीनने की वारदात को भी अंजाम दिया गया. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो पुलवामा के राजपोरा इलाके के बेल्लो गांव में एक अज्ञात ने सीआरपीएफ के एक जवान से राइफल छीन ली. जवान 183 बटालियन का है. अब हथियार छीनने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और उसकी तलाश जारी है.


राजौरी में भी आतंकवादी हमला
बता दें, जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित डांगरी गांव में रविवार देर शाम आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही सात लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


जानकारी के मुताबिक, हमला ऊपरी डांगरी गांव में हुआ. यहां करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों पर आतंकी हमले हुए. फायरिंग में तीन लोगों की मौत की सूचना मिल रही है, जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 


यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: पुलवामा में CRPF जवान से हथियार छीनने की वारदात, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा