Manoj Sinha Jammu Kashmir Statehood: एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा घाटी के कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. इस दौरान उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य दर्जा की बात पर भी जवाब दिया. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटने के बाद तीन बड़ी उपलब्धियों पर भी बात की. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए हुए तीन साल पूरे हो गए हैं.
पूर्ण राज्य का दर्जा पर क्या बोले?
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य दर्जा होने के सवाल पर कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इलेक्टोरल रोल्स तैयार होते ही चुनाव आयोग 2022 या 2023 में चुनाव कराएगा. इसके बाद सही वक्त पर पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा. उचित समय क्या होगा इसके लिए भारत सरकार सक्षम है. जो यहां की जनता के लिए काम करना चाहेगा उसे ही यहां की जनता मुख्यमंत्री बनाएगी. जम्मू-कश्मीर की जनता यहां का सीएम तय करेगी.
आतंकवादी घटनाओं में गिरावट आई- उपराज्यपाल
घाटी के आंतकवाद को लेकर एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि आतंकवादी घटनाओं में गिरावट आई है. आज यहां कोई नजरबंद नहीं है, आतंक का प्रभावी इलाज हो रहा है. टार्गेट किलिंग पर उपराज्यपाल ने कहा कि पिछले तीन साल में एक भी किसी बेगुनाह की सेना की गोली से जान नहीं गई है. हमने साफ कहा है कि बेगुनाह को हाथ मत लगाओ और गुनहगारों को छोड़ो मत. आज सरकार शांति स्थापित कर रही है पहले की सरकार शांति खरीदती थी.
Anantnag: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में BSF के कॉन्सटेबल ने खुद को मारी गोली, हुई मौत
पर्यटन बढ़ाने के लिए सरकार कर रही है ये काम
टूरिज्म बढ़ाने के लिए हम कोशिश कर रहे है, कुछ स्थानों को देश दुनिया को लोग जानते हैं. हालांकि कुछ स्थानों को देश दुनिया के लोग नहीं जानते हैं इसके लिए हम काम कर रहे हैं. इसके साथ ही एलजी ने कहा हम जम्मू-कश्मीर के लोगों का विश्वास जीतने में हम बहुत कामयाब हुए हैं.
घाटी में हो रहा निवेश
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बड़े निवेश हो रहे हैं. दुबई की कंपनियां निवेश कर रही हैं. तेजी से विकास के काम हो रहे हैं. नौकरशाही विकास के काम में अड़ंगा नहीं है.