Jammu Kashmir: बनिहाल से खारी रेलवे स्टेशन तक सफल ट्रायल, मात्र 3.5 घंटे में श्रीनगर से जम्मू तक का सफर
Banihal-Khari Railway station: बनिहाल से खारी रेलवे स्टेशन तक नवनिर्मित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का सफल ट्रायल किया. बनिहाल और खारी स्टेशनों के बीच 25 केवी रेलवे विद्युतीकरण का काम भी पूरा हो चुका है.
Jammu Kashmir: भारतीय रेलवे ने आज बनिहाल से खारी रेलवे स्टेशन तक नवनिर्मित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का सफल ट्रायल किया. यह ट्रायल रन रामबन में बनिहाल और खारी स्टेशनों के बीच 16 किमी लंबे ट्रैक और सुरंगों पर आयोजित किया गया था. यूएसबीआरएल परियोजना के लिए उत्तर रेलवे द्वारा नियुक्त इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के इंजीनियरों ने बताया कि बनिहाल और खारी स्टेशनों के बीच 25 केवी रेलवे विद्युतीकरण (आरओसीएस) का काम भी पूरा हो चुका है.
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों और निर्माण कंपनी इरकॉन के अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेन ट्रेल रन का संचालन किया जा रहा है. यहां यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि संगलदान और सुंबर स्टेशनों पर काम चल रहा है और पूरा होने वाला है और ट्रैक के पूरा होने से कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से ट्रेन से जुड़ जाएगी.
272 किमी से अधिक लंबी यूएसबीआरएल परियोजना में 38 सुरंगें होंगी, जिनमें सबसे लंबी 12.75 किमी की टी-49 होगी, जो इसे भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग के रूप में चिह्नित करेगी. परियोजना पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, 272 किलोमीटर लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) का 98 प्रतिशत से अधिक काम अब पूरा हो चुका है.
एक बार चालू होने के बाद, सीधी ट्रेन सेवा श्रीनगर और जम्मू के बीच यात्रा के समय को सात घंटे से घटाकर मात्र 3.5 घंटे कर देगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. जबकि रेलवे अधिकारी विश्वास व्यक्त करते हैं कि परियोजना निर्धारित समय पर पूरी हो जाएगी, जनवरी 2024 में उद्घाटन की योजना बनाई गई है, सूत्रों ने कहा कि मार्च या अप्रैल 2024 के कारण उद्घाटन में कुछ महीनों की देरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: विदेशी प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए वुलर झील में लगाए गए CCTV कैमरे, शिकार पर लगेगा लगाम