Sunil Kumar Sharma News: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रविवार (3 नवंबर) को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सुनील कुमार शर्मा को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. विधायक दल का नेता बनते ही सुनील शर्मा ने पाकिस्तान के साथ ही फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस को भी आड़े हाथों लिया.

  
हाल के दिनों में जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे हमलों पर बीजेपी विधायक दल के नेता सुनील शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, '' जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ कोई नई बात नहीं है. जम्मू कश्मीर में यह सिलसिला 1989 से चल रहा है, लेकिन हाल के दिनों में हुए हमले को हाइप मिला है.''


गैर कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया जा रहा- सुनील शर्मा


उन्होंने आगे कहा, ''2019 के बाद से जिस तरह से सुरक्षाबलों और अर्धसैनिक बलों ने प्रदेश में आतंक को जमींदोज किया है, उसके बाद अब पाकिस्तान समर्थित आतंकी एक नए मॉड्यूल को लेकर सामने आए हैं, जिसमें गैर कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. पाकिस्तान समर्थित आतंकी अब सेफ पैसेज में जाकर मासूम को निशाना बना रहे हैं, जो हमारे लिए एक चुनौती है.''


पाकिस्तान के नए माड्यूल को खत्म करेंगे- सुनील शर्मा


सुनील कुमार शर्मा ने आगे कहा, "इस चुनौती को हम स्वीकार करते हैं और जिस तरह से हमारी सेना और अर्धसैनिक बलों ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर में आतंकियों को मौत के घाट उतारा है, आप भविष्य में भी अब इसी तरह की जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की अचीवमेंट देखेंगे. यह जो नया मॉड्यूल पाकिस्तान ने शुरू किया है, इसका भी हम खात्मा करेंगे"


फारूक अब्दुल्ला पर चुटकी


नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पर चुटकी लेते हुए सुनील शर्मा ने कहा, ''वो फारूक अब्दुल्ला को 80% डिस्काउंट देते हैं. उनका कब किस बात पर क्या बयान आ जाए इस पर अगर बात की जाए तो मुझे लगता है कि हम ही डगमगा जाएंगे. पिछले हफ्ते उनका स्टेटमेंट आया कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते तो मैं उनका स्वागत किया था, क्योंकि बीजेपी भी आतंक और बातचीत एक साथ नहीं मानती है.


उन्होंने आगे कहा, ''प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पर उनके बयानों को इतना गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि यह ना तो फारूक अब्दुल्ला का मैंडेट है और ना ही उनकी सरकार का मैंडेट है. उन्होंने जो चुनाव से पहले जनता से वादे किए हैं उन्हें लेकर उन्हें सीरियस होना चाहिए अन्यथा यह कश्मीर है जहां लोग ज्यादा देर किसी को टिकते नहीं देते.''


विधायक दल का नेता चुने जाने पर सुनील शर्मा ने सबका शुक्रिया अदा भी किया. रविवार को हुई इस बैठक में बीजेपी के 28 विधायक शामिल थे. केंद्र के दो पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री पहले जोशी और बीजेपी के महासचिव तरुण चुग भी इस बैठक में शामिल थे. उन्होंने कहा, ''आज जिस तरह से सारे विधायकों ने मुझे एक मत से विधायक दल का नेता चुना, इसके लिए मैं उनका और केंद्रीय पर्यवेक्षकों का भी धन्यवाद करता हूं.''


सुनील शर्मा ने ये भी कहा, ''आज जिस तरह से मुझे विपक्ष का नेता चुना गया. यह एक व्यवस्था है और मैं सबको साथ लेकर चलूंगा. हम जम्मू कश्मीर के लोगों की आवाज बनेंगे और सरकार को जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों का हनन नहीं करने देंगे. मैं कोई बड़ा नेता नहीं हूं.''


ये भी पढ़ें:


'देवेंद्र सिंह राणा का निधन जम्मू कश्मीर के लिए क्षति', BJP के नेताओं ने MLA को दी श्रद्धांजलि