Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रियासी (Reasi) जिले में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस पर आतंकवादी हमला हुआ. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 33 लोग घायल हुए हैं. आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद बस खाई में जा गिरी थी. इस घटना पर को लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने बीजेपी को जमकर घेरा है. उन्होंने कहा कि पहले जम्मू में ऐसा कभी नहीं होता था लेकिन 370 हटने के बाद यहां भी आतंकी हमने होने लगे हैं. 


संजय राउत ने कहा, "पहले आतंकी घटनायें कश्मीर की घाटी में होती थी . मोदी सरकार इतनी मज़बूत साबित हुई कि 370 हटने के बाद आतंकी हमले जम्मू संभाग में होने लगे जो पहले कभी नहीं होते थे. आज भी जम्मू संभाग में ही हमला हुआ है जिसमें दस लोगों की मौत हो गई."


राउत ने आगे कहा, "मोदी शपथ ले रहेथे और जम्मू में आतंकवादी खूनी खेल खेल रहे थे. कश्मीरी पंडित आज भी अपने घर वापसनहीं जा सकते. मोदी जी पंडीतों की घर वापसी कब होगी?"


 




नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ''जम्मू-कश्मीर के रियासी से दुखद घटना सामने आ रही है जहां बस पर हुए आतंकी हमले में 10 यात्रियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. जिस इलाके को आतंकियों से खाली कर दिया गया था, वहां आतंकवाद की वापसी देखना दुर्भाग्यपूर्ण है.''










 


कांग्रेस ने आतंकी हमले को बताया शर्मनाक
वहीं, कांग्रेस की ओर भी घटना पर दुख जताया गया है. पार्टी के 'एक्स' हैंडल पर लिखा गया है, ''जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमले की खबर है। इस कायराना हमले में 10 लोगों की मौत की सूचना है और कई लोग घायल हैं. यह दुखद और शर्मनाक है. कांग्रेस परिवार शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'' 


घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने दी यह जानकारी
शिवखोड़ी से कटरा बस पर रियासी जिले में घात लगाए आतंकियों ने गोलीबारी की जिस वजह से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी. एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया कि इस घटना में 10 लोगों की मौत हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं. राहत कार्य चलाया गया है.घायलों को नारायणा अस्पताल और जिला अस्पताल  भेजा गया है. ये स्थानीय लोग नहीं थे. यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है. जो शुरुआती तौर पर पता चला है कि वे यूपी के रहने वाले थे. हमलोग हाई अलर्ट पर थे. तीर्थस्थल को सिक्योर किया गया था. 


ये भी पढ़ें- मोदी कैबिनेट 3.0 में जम्मू कश्मीर से जितेंद्र सिंह ने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ