Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आज गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी ढेर हो गए. जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश के पुलवामा के मित्रिगम इलाके से मुठभेड़ की सूचना मिली थी. इस पर टिप्पणी करते हुए, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Vijay Kumar) ने कहा कि दोनों आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में हमलों की एक श्रृंखला में शामिल थे.
आईजीपी कश्मीर ने कहा, "मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी मार्च-अप्रैल 2022 के महीने में जिले में बाहरी मजदूरों पर हमलों की एक श्रृंखला में शामिल थे." मारे गए आतंकवादियों की पहचान अल बद्र आतंकी संगठन से संबंधित एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में हुई है. अधिकारी ने कहा कि ये दोनों स्थानीय आतंकवादी थे. पुलिस ने दो एके 47 राइफल भी बरामद की है.
पुलिस महानिरीक्षक ने कही ये बात
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन के एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित दो-तीन आतंकवादी, घेरा के अंदर फंस गए थे. नागरिकों की निकासी के कारण ऑपरेशन बीच में रोक दिया गया था. इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया था.
Sunjwan Attack: NIA ने अपने हाथ में ली सुंजवां आतंकी हमले की जांच, कर रही ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां
गिरफ्तार किए गये दो आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े
सुरक्षाबलों ने बारामूला के पट्टन इलाके के हंजीवीरा में मोबाइल चेकपॉइंट बनाया था. एक अधिकारी ने कहा, तलाशी के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया और उनके पास से दो पिस्तौल और दो चीनी ग्रेनेड बरामद किए गए. अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों की पहचान आकिब मोहम्मद मीर और दानिश अहद डार के रूप में हुई है, दोनों ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं.
Jammu Kashmir News: सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 पर कही ये बड़ी बात