Pulwama News: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने पुलिस के एक जवान पर हमला किया है. आतंकियों ने पुलवामा के बांदज़ू इलाके में पुलिसकर्मी को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने पुलिसकर्मी को उनके घर पर गोली मारी है. जानकारी के अनुसार, पुलिसकर्मी की स्थिति गंभीर है और उन्हें पास के ही एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 


जम्मू कश्मीर पुलिस इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों ने पुलवामा के बांदज़ू इलाके में  पुलिसकर्मी मुश्ताक अहमद वागे को उनके घर के पास गोली मार दी. इस आतंकी घटना में उन्हें गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि इलाके में घेराबंदी कर दी गई है और मामला दर्ज कर लिया गया है.






हाल ही में हुआ था आतंकी हमला


बता दें कि जम्मू कश्मीर में यह पहला आतंकी हमला नहीं है. इससे पहले पुंछ जिले में पंथा चौक क्षेत्र के जेवान में 25 पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. हमले में जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस की नौवीं बटालियन के कम से कम 14 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया. इनमें से तीन जवानों की मौत हो गई थी. वहीं, हाल ही में पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) का एक आतंकवादी मारा गया था.