J&K Tourist Places: डल झील के अलावा भी कश्मीर में कई जगहें हैं टूरिस्ट की पसंद, अपनी छुट्टियों को बना सकते हैं यादगार
Jammu & Kashmir News: डल झील के अलावा भी कश्मीर में कई ऐसी जगहें हैं जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना सकती हैं. आइए आपको बतातें हैं
![J&K Tourist Places: डल झील के अलावा भी कश्मीर में कई जगहें हैं टूरिस्ट की पसंद, अपनी छुट्टियों को बना सकते हैं यादगार Jammu & Kashmir Tourist Places Laddakh Pahalgam Srinagar Gulmerg J&K Tourist Places: डल झील के अलावा भी कश्मीर में कई जगहें हैं टूरिस्ट की पसंद, अपनी छुट्टियों को बना सकते हैं यादगार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/28/75d8b60da0c460903cc1b9fcdce0c50c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu & Kashmir Tourist Places: कहते हैं कि धरती पर अगर कहीं जन्नत है तो वो कश्मीर (Kashmir) में है. ये जन्नत बर्फ के पहाड़ों और चमचमाती झीलों से घिरी हुई है. कश्मीर की खूबसूरती को देखते हुए इसे भारत का स्विटज़रलैंड (Switzerland) भी कहा जाता है. डल झील (Dal Lake) के अलावा भी यहां पर बहुत सी ऐसी जगहें हैं जो पर्यटकों की छुट्टियों को यादगार बना सकती है.
श्रीनगर (Srinagr)
श्रीनगर (Srinagr) एक ऐसी जगह है जहां पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है. बोटिंग से लेकर ट्रैकिंग तक अगर आपको कुछ भी एडवेंचर करना है तो आप यहां इसका लुत्फ़ उठा सकते हैं. साथ ही झेलम नदी के तट पर बहुत से ऐसे खूबसूरत प्राकृतिक स्थल हैं जो पर्यटकों को अपनी और खींचते हैं.
लेह-लद्दाख (Leh-Laddakh)
लेह-लद्दाख (Leh-Laddakh) घूमने के लिए अगर कोई मौसम बेस्ट है तो वह मौसम गर्मियां हैं. यहां के ऊंचे पहाड़, झीलें पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करते हैं. साथ ही ये जगह बाइक लवर्स के लिए भी जानी जाती है. युवा यहां पर आकर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. ज़ांस्कर घाटी, पैंगोंग त्सो झील, कारगिल यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.
गुलमर्ग (Gulmerg)
गुलमर्ग (Gulmerg) ऐसी जगह है जो कश्मीर में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है. ये जगह गंडोला राइड के लिए भी बेहद फेमस है. बर्फ से ढके पहाड़, हरी-भरी घास और सदाबहार जंगल यहां की सुंदरता को बढ़ाती है.
पहलगाम (Pahalgam)
पहलगाम (Pahalgam) वह खूबसूरत जगह है जो कश्मीर को जन्नत कहलाने का एक उदहारण पेश करती है. यह श्रीनगर से 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और घने जंगलों, खूबसूरत झीलों और फूलों के घास के मैदानों से घिरा हुआ है. यहां की बेताब घाटी, मामल मंदिर, शेषनाग झील पर्यटकों को आने के लिए मजबूर करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)