Jammu Kashmir News: जून महीने की 29 तारीख को अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की शुरुआत हो जाएगी. इसके पहले तीर्थयात्रा और यातायात दोनों पर नजर रखने के लिए जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे (CCTV) लगाए गए हैं. यातायात विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उधमपुर से रामबन जिले के बनिहाल तक 360-डिग्री वाले 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के लिए NH पर 60 कैमरे लगाए गए हैं.
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के मुताबिक 3,880 मीटर ऊंची अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून को होगी और समापन 19 अगस्त को होगा. अधिकारी ने बताया कि यातायात की निगरानी के लिए उधमपुर से बनिहाल तक मुख्य पॉइंट पर 10 उच्च-क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग (ट्रैफिक) के एसएसपी रोहित बस्कोत्रा ने बताया कि ये कैमरे उधमपुर के जखानी क्षेत्र, दलवास, खोनी नाला, मेहर, बैटरी चश्मा, नचलाना, बनिहाल चौक, सुरंग -5 शालिगडी और कटपॉइंट पर लगाए गए हैं.
दुर्घटना वाले स्थानों पर लगे कैमरे
एसएसपी बस्कोत्रा ने बताया कि 24 घंटे यातायात की निगरानी के लिए रामबन में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. एसएसपी ने बताया कि कैमरे उन स्थानों पर लगाए गए हैं जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. ट्रैफिक पुलिस ने अमरनाथ यात्रा के दौरान हाइवे से गुजरने वाले ड्राइवरों को सलाह दी है कि वे लेन में ही वाहन चलाएं और यातायात उल्लंघन पर जुर्माना लगाया जाएगा.
अधिकारी ने बताया, CCTV क्यों जरूरी
बस्कोत्रा ने सीसीटीवी कैमरे के महत्व पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि अगर कोई वाहन खराब हो जाता है या ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा होती है तो यह सब कुछ कंट्रोल रूम में यह दिखाई देता है जिससे पुलिस की टीम तुरंत मदद के लिए जा सकती है. उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चलाने के लिए रामबन और उधमपुर में पुलिस ने विशेष तैयारी की है.
ये भी पढ़ें- जेल में बंद इंजीनियर राशिद नहीं ले सके लोकसभा में शपथ, अब आगे क्या?