Hijab Controversy: कश्मीर की 12वीं टॉपर ने ट्रोल्स को फटकारा, कहा- धर्म, अल्लाह मेरे निजी मुद्दे, जानें हिजाब पर क्या कहा
Jammu Kashmir: Kashmir: हिजाब विवाद के घेरे में अब 12वीं में टॉप करने वाली जम्मू कश्मीर की उरूसा परवेज जा आगई हैं. जहां ट्रोलर्स ने उन्हें हिजाब न पहनने को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
Jammu Kashmir's topper Urusa Parvez in the grip of Hijab Controversy: कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी (Udupi) से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab Controversy) बढ़ता पूरा देश में बढ़ता ही जा रहा है, इसके विवादों की आंच अब जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) तक पहुंच गई है. दरअसल श्रीनगर (Srinagar) की रहने वाली 12वीं कक्षा की टॉपर अरूसा परवेज (Aroosa Parvez) को हिजाब नहीं पहनने के कारण ट्रोलर्स (Trollers) ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस मामले में अरूसा परवेज ने ट्रोलर्स को रिप्लाई करते हुए दो टूक जवाब दिया है.
टॉपर अरूसा परवेज (Aroosa Parvez) ने ट्रोलर्स को दिया यह जवाब
ट्रोलर्स को कड़ा जवाब देते हुए अरूसा परवेज ने कहा कि, "उन्हें अल्लाह में विश्वास है. वह इस्लामी सिद्धांतों (Islamic Principles) का पालन करती हैं और खुद को एक अच्छा मुस्लिम (Muslim) साबित करने के लिए हिजाब पहनना जरूरी नहीं है." अरूसा ने इस विवाद को लेकर एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि, "मेरा धर्म (My Religion), मेरा हिजाब और मेरा अल्लाह (My Allaha) मेरे निजी मुद्दे हैं. मुझे क्या पहनना चाहिए, क्या नहीं? अगर वो मेरे धर्म की महानता में विश्वास करते हैं, तो लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए."
अरूसा परवेज ने जम्मू कश्मीर की बोर्ड परीक्षा में 12वीं में हैं टॉपर
बता दें, जम्मू कश्मीर के श्रीनागर के इलाहीबाग की रहने वाली, अरूसा परवेज ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है, जहां उनके 500 में से 499 अंक हैं. जिसके बाद अरूसा की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वह बिना हिजाब के बैठी हैं. हिजाब नहीं पहने जाने के कारण उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.जिसके बाद उन्हों ने ट्रोलर्स को रिप्लाई करते हुए आड़े हाथों लिया.
हालंकि ट्रोलर्स के बीच में कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने ने टॉपर को खुले दिल से बधाई दी है. अरूसा परवेज ने कहा कि वह ऑनलाइन ट्रोलिंग से काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मेरी परेशानी का कारण ये है कि सोशल मीडिया पर इन टिप्पणियों के बाद मेरे माता-पिता बहुत चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें: