केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah) शनिवार को जम्मू और कश्मीर स्थित जम्मू संभाग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना दिवस परेड जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित होगी. इससे पहले शुक्रवार शाम के गृह मंत्री अमित शाह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू पहुंचे.


अमित शाह ने राजभवन में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की


अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह शुक्रवार देर शाम जम्मू हवाईअड्डे पर पहुंचे, जहां से वह सीधे राजभवन के लिए रवाना हुए. इसके बाद गृह मंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश के सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. 


Happy Holi 2022: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों ने नाचते-गाते खेली होली, गले लगाकर दी शुभकामनाएं


शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे


बैठक में उपराज्यपाल के अलावा गृह मंत्रालय, जम्मू-कश्मीर पुलिस के शीर्ष अधिकारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), खुफिया एजेंसियों और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.


इसके अलावा गृह मंत्री ने आंतकी घटनाओं में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर नौकरी के नियुक्ति पत्र भी सौंपे. इस बाबत अमित शाह ने कहा-  ''आज जम्मू पहुंचकर आतंकवादी घटनाओं में शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के बहादुर जवानों के परिजनों को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे. जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित रखने के उनके समर्पण और वीरता पर पूरे देश को गर्व है. मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के कल्याण हेतु कटिबद्ध है.'


इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह शनिवार दोपहर को उच्च स्तरीय बैठक के दौरान विकास गतिविधियों की समीक्षा करने के बाद सीआरपीएफ की परेड को संबोधित करेंगे.


इसे भी पढ़ें:


Jammu Kashmir News : जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार, ऐसे करते थे आतंकवादियों की मदद