Jammu News: भारी बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) के बाद हुए भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे (Jammu Srinagar National Highway) बंद हो गया था. दो दिन के बाद सोमवार को यहां एकबार फिर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. यह 270 किलोमीटर का हाइवे कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. रामबन के दलवास, मेहद-कैफेटेरिया और हिंगनी सहित नाशरी और बनिहाल में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था जिससे हाइवे शनिवार सुबह बंद हो गया था.
सड़क यातायात दोबारा खुलने की जानकारी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि दलवास, मेहद-कैफैटेरिया, नाचलाना, गंगरू, हिंगनी, किश्तवाड़ी पाथर में केवल एक ही लेन की सड़क को देखते हुए जब तक दोनों लेन ठीक नहीं हो गए केवल एक तरफ से आवाजाही की इजाजत दी गई थी. जम्मू से श्रीनगर की ओर आवाजारी सामान्य तौर पर चल रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक विभाग ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे लेन के अंदर में रहकर ही वाहन चलाएं.
बारिश से बह गया सड़क का एक हिस्सा
वाहन चालकों से कहा गया है कि वे लेन के अनुशासन का पालन करें क्योंकि ओवरटेक करने की कोशिश से जाम की स्थिति पैदा हो सकती है. नाशरी और बनीहाल के बीच रास्ता संकरा है और वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने इसके लिए लोगों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक प्लान के अनुसार ही वाहन चलाएं. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंथियाल के नजदीक सड़क का एक हिस्सा बह गया है. जम्मू-श्रीनगर के बीच हाइवे पर 26 फरवरी से केवल वन वे पर ही वाहनों की आवाजाही की इजाजत दी गई है. जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा लद्दाख में बर्फबारी दर्ज की गई. यहां सड़कों पर छह इंच मोटी बर्फ फैली हुई देखी गई है. जम्मू-कश्मीर में बीते दो दिनों से बारिश का क्रम जारी है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: बारामूला में पुराना पुल ढहा, तीन मजदूरों की मौत, तीन लापता