Pulwama News: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को हथियार छीनने की एक वारदात हुई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के राजपोरा क्षेत्र के बेल्लो गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने सीआरपीएफ के एक जवान से राइफल छीन ली. सीआरपीएफ का जवान 183 बटालियन का है. हथियार छीनने वाले को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है.
आतंकी आम नागरिकों को निशाना बना रहे
कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी संगठन घाटी में दहशत फैलाने के लिए आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. वहीं, सुरक्षाबलों ने उनकी इस मुहिम का मुहंतोड़ जवाब दिया है. कश्मीर जोन के एडीजीपी ने बताया कि इस साल सुरक्षाबलों की कार्रवाई के चलते आतंकी संगठनों में नए रिक्रूटमेंट में पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. लश्कर में इस साल 74 आतंकी शामिल हुए हैं, जिनमें से 65 को मौत के घाट उतार दिया गया. इनमें से 17 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 18 आतंकवादी अब भी सक्रिय हैं.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कई अग्रिम गांवों में पुलिस और सुरक्षा बलों ने शनिवार को तलाशी अभियान चालाय था. सुरक्षा बलों ने बताया था कि तलाशी अभियान का उद्देश्य किसी भूमिगत सुरंग को तलाश करना था. साथ ही सीमा पार से हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन के बारे में लोगों को जागरूक करना था.
यह तलाशी अभियान हाल ही में जम्मू के सिधरा बाईपास इलाके में हुई मुठभेड़ के मद्देनजर चलाया गया. उस मुठभेड़ में कश्मीर जा रहे एक ट्रक में सवार चार आतंकवादी मारे गए थे. माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से घुसपैठ की थी और वे घाटी की ओर जा रहे थे. जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी से पहले पूरी तरह से अलर्ट जारी किया गया है, जिसके तहत सड़कों पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं और वाहनों की सख्त चेकिंग चल रही है.