Jammu-Kashmir Weather-Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम में काफी बदलाव आ गया है और बहुत ठंड महसूस की जा रही है. इस बीच आज भी कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हिमपात संभव है. जम्मू-कश्मीर में गुरुवार तक कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन उसके बाद मौसम साफ होने लगेगा. इसके अलावा ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक है.
श्रीनगर में छाए रहेंगे बादल तो जम्मू में मौसम रहेगा साफ
श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जम्मू में वायु गणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 154 दर्ज किया गया है. वहीं जम्मू डिवीजन में आज अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. आने वालों दिनों में भी यहां मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. जम्मू संभाग की तुलना में कश्मीर संभाग में इन दिनों ज्यादा ठंड पड़ रही है. जम्मू में वायु गणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 88 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुलमर्ग में यहां अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस हफ्ते तापमान ऐसा ही रहने वाला है.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. यह आज और कल के बीच गुजरेगा. अगले दो दिनों तक उत्तरी हवा चलने के आसार हैं. रात में ठंड बढ़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
संसद से गायब रहने वाले सांसदों को पीएम मोदी की फटकार, कहा- बच्चों की तरह बार-बार कहना ठीक नहीं