Jammu Kashmir Weather News: कश्मीर में सीजन के सबसे भारी हिमपात के एक दिन बाद रविवार (29 दिसंबर) से जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हो गया है और यातायात के लिए कई सड़कें साफ की जा चुकी हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार ने शनिवार (28 दिसंबर) के भारी हिमपात के बाद कनेक्टिविटी बाधित होने पर सेवाओं को बहाल करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तैनात किया था.
बर्फबारी शुक्रवार (27 दिसंबर) शाम को शुरू हुई और शनिवार तक जारी रही, जिसे हालिया कुछ वर्षों में सबसे भारी हिमपात कहा जा रहा है. रविवार सुबह तक, श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हवाई यातायात फिर से शुरू हो गया था. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुष्टि की कि सुरक्षा जांच और रनवे मंजूरी के बाद परिचालन सामान्य हो गया.
श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे खोला गया
घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे भी एक दिन बंद रहने के बाद गाड़ियों के आवागमन के लिए फिर से खोल दिया गया. हालांकि, यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर बनिहाल और काजीगुंड के बीच, जहां सड़कें फिसलन भरी हैं. भारी बर्फ जमा होने के कारण मुगल रोड और सिंथन दर्रे समेत कई प्रमुख मार्ग अभी भी बंद हैं. शनिवार को हुई बर्फबारी से हवाई, रेल और सड़क यातायात पर काफी असर पड़ा.
कई लोगों ने कड़ाके की ठंड में गाड़ियों में बिताई थी रात
भारी बर्फबारी के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों यात्री फंस गए थे. कई लोगों ने कड़ाके की ठंड में अपने वाहनों के अंदर ही रात बिताई और मुख्य मार्ग को जल्द से जल्द खोलने की मांग की. भारी बर्फबारी (इस मौसम की पहली बर्फबारी) के कारण सड़क पर फिसलन हो जाने से शुक्रवार देर शाम राजमार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था. रामबन के डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह के साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए बनिहाल का दौरा किया.
ये भी पढ़ें:
रोपवे के खिलाफ अनशन पर बैठे तीन लोगों की हालत बिगड़ी, कटरा में 30 दिसंबर तक बंद रखने का ऐलान