Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर के इन इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी, भारी बारिश और बर्फबारी का भी अलर्ट, IMD ने बताया मौसम का हाल
Jammu Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग ने घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिसकी वजह बर्फबारी (Snowfall) और बारिश (Rain) है. कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है और जबकि मैदान इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सुबह से ही पर्वतीय और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर शहर समेत कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. वहीं, अनंतनाग और कुलगाम में अगले 24 घंटे के भीतर कम खतरे वाले हिमस्खलन (Avalanche) को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू कश्मीर स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने निम्न खतरे वाला हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि यह हिमस्खलन अनंतनाम और कुलगाम जिले में 2500 मीटर ऊंचा होगा. अथॉरिटी ने डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन बांदीपोरा, बारामुला, कुपावाड़ा और गंदरबल जिले में अगले 24 घंटे में हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया है. यहां रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वे एहतियात बरतें और उन इलाकों में न जाएं जहां हिमस्खलन की संभावना है.
*AVALANCHE WARNING* 18.02.2024
— JK DMA (@jk_sdma) February 18, 2024
Avalanche with *LOW Danger Level* is likely to occur above *2500 metres* over *ANANTNAG & KULGAM* districts in next 24 hours.
Avalanche with *MEDIUM Danger Level* is likely to occur above *2200 metres* over *DODA, KISHTWAR, POONCH, RAMBAN BANDIPORE pic.twitter.com/NLJuarEu6U
घाटी में इन इलाकों में होगी बारिश
बर्फबारी के कारण कुपवाड़ा जिले के माछिल, बांदीपोरा के गुरेज और गंदरबल के सोनमर्ग को घाटी से जोड़ने वाली सड़कें बाधित हो गई हैं. शोपियां जिले को राजौरी-पुंछ से जोड़ने वाली मुगल रोड भी हिमपात के कारण बंद हो गई है. हालांकि, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातयात जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक कश्मीर घाटी में मध्यम से भारी बर्फबारी या बारिश होने के आसार जताए हैं.
जम्मू-कश्मीर - लद्दाख में 18 और 20 फरवरी 2024 को अलग-अलग स्थानों में भारी वर्षा / बर्फबारी (64.5 से 115.5 मिमी) होने की संभावना है। pic.twitter.com/3bnpPvkVHC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 18, 2024
लद्दाख में 19 फरवरी को होगी भारी बर्फबारी
आईएमडी के मुताबिक लद्दाख में 18 और 20 फरवरी को अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश या बर्फबारी के आसार हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान 64 मिलीमीटर से लेकर 115 मिलीमीटर तक बारिश या बर्फबारी हो सकती है.जबकि 19 फरवरी को भारी से बहुत भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. यहां 115 से 204 मिलीमीटर बर्फबारी या बारिश के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- Kamal Nath News: कमलनाथ के BJP में जाने की अटकलों के बीच आया गुलाम नबी आजाद का बयान, 'मुझे नहीं लगता कि...'