Jammu-Kashmir Weather Forecast: प्रचंड गर्म में जल रहा जम्मू, कश्मीर में बारिश का अलर्ट, जानें- मौसम का हर अपडेट
Jammu-Kashmir Weather Update: श्रीनगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
Jammu-Kashmir Weather Report Today 08 June: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के जम्मू डिवीजन में गर्म हवाएं जहां झुलसा रही हैं तो वहीं कश्मीर डिवीजन में हल्के बादल छाने की वजह से मौसम नरम बना हुआ है, हालांकि इसके बावजूद श्रीनगर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. दूसरी तरफ जम्मू में गर्मी के सितम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और कटड़ा में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम केंद्र श्रीनगर (Mausam Kendra Srinagar) ने जम्मू में बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
- मंगलवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 31.3 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास 8.6 और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास 7.6 और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 कम 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
- जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 9 ज्यादा 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
कश्मीर डिवीजन में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?
- श्रीनगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ बारिश हो सकती है.
- गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम श्रीनगर जैसा ही रहने वाला है.
- वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्के बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ बारिश की संभावना है.
जम्मू डिवीजन में दोपहर के बाद देखेंगे बादल
- जम्मू में बुधवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम जम्मू जैसा ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-
Ramban News: रामबन में बनेगा जम्मू का सबसे बड़ा Tulip Garden, पांच एकड़ में फैला होगा बगीचा
Jammu-Kashmir के भद्रवाह में मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ विरोध जारी, गुलाम नबी आजाद ने कही बड़ी बात