Jammu-Kashmir Weather Report Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में गरज और आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इसकी वजह से गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी. इससे पहले सोमवार को साफ मौसम और तेज धूप ने परेशानी बढ़ी दी थी. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ. 



  • सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 28.1 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 7.4 और अधिकतम तापमान सामान्य से 8 ज्यादा 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 5.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 24.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

  • जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 38.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान समान्य से 5 ज्यादा 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा.



कश्मीर में आज बारिश का अनुमान



  • श्रीनगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है

  • गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी गरज के साथ बारिश की संभावना है.

  • वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.


जम्मू में ऐसा रहेगा मौसम



  • जम्मू में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.


श्रीनगर और जम्मू में इस श्रेणी में है एक्यूआई


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 41 और जम्मू में संतोषजनक श्रेणी में 87 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छे से संतोषजनक श्रेणी में ही है.


ये भी पढ़ें-


निर्धारित समय से 8 दिन पहले ही बंद करना पड़ा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन


जम्मू-कश्मीर में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं आतंकी, सुरक्षाबलों की घेराबंदी से बचने में मिलती है मदद