Jammu-Kashmir Weather and Pollution Report Today 25 May: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में मंगलवार को कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हुई. खासकर कश्मीर डिवीजन में इसका असर ज्यादा रहा. पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से ठंड महसूस की जा रही है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 31 मई तक प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. इसकी वजह से तापमान गिरा रहेगा और गर्मी से अभी कुछ दिन राहत मिलेगी.



  • मंगलवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 23.3 और न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 कम 4.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास 6.1 और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 16.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

  • जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 31.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 कम 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 28.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 कम 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा.



कश्मीर डिवीजन में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • श्रीनगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. 27 मई तक मौसम ऐसा ही रहेगा. इसके बाद 31 मई तक आंशिक बादल छाने और गरज के साथ बारिश की संभावना है.

  • गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. 26 से 31 मई तक मौसम श्रीनगर जैसा ही रहेगा.

  • वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 31 मई तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में गरज के साथ बारिश हो सकती है. कश्मीर डिवीजन के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान है.


31 मई तक ऐसा रहेगा जम्मू डिवीजन में मौसम का हाल



  • जम्मू में बुधवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बुधवार से शुक्रवार तक मौसम साफ रहेगा. इसके बाद 31 मई तक आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. 31 मई तक मौसम ऐसा ही रहेगा. जम्मू डिवीजन के दूसरे हिस्सों में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.


श्रीनगर-जम्मू में कितना है एक्यूआई?


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 85 और जम्मू में 'अच्छा' श्रेणी में 12 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छे से संतोषजनक श्रेणी में ही है. 31 मई तक एक्यूआई में और सुधार होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


J&K Sarkari Naurki: जम्मू-कश्मीर में प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


J&K News: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राहुल भट के परिवार से की मुलाकात, बडगाम में आतंकवादियों ने कर दी थी हत्या